Paris Paralympic 2024 : 7 महीने प्रेग्नेंट पैरा एथलीट ने मैडल जीतकर रचा इतिहास..

जोडी ग्रिनहम पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाली पहली खुले तौर पर गर्भवती एथलीट बनकर पहले ही इतिहास बना चुकी हैं।

Paris Paralympic 2024 : 7 महीने प्रेग्नेंट पैरा एथलीट ने मैडल जीतकर रचा इतिहास..

जनजागरुकता, खेल डेस्क। पेरिस पैरालंपिक 2024 में बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां 7 महीने की 'प्रेगनेंट' पैरा एथलीट ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। 31 अगस्त को जोडी ग्रिनहम ने वुमेंस कंपाउंड में ग्रेट ब्रिटेन की फोएबे पैटर्सन पाइन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेला, जिसमें 142-141 के स्कोर से जीत अपने नाम की. बता दें कि हारने वाली फोएबे पैटर्सन पाइन ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।

जोडी ग्रिनहम पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाली पहली खुले तौर पर गर्भवती एथलीट बनकर पहले ही इतिहास बना चुकी हैं। शनिवार की रात, ब्रिटिश तीरंदाज ने महिलाओं के व्यक्तिगत कंपाउंड धनुष फाइनल में कांस्य जीतकर अपनी जगह पक्की कर ली। वह अभी मिक्स्ड टीम कंपाउंड स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. यह मैच सोमवार यानी आज खेला जाएगा. इस इवेंट में उनके जोड़ीदार नाथन मैक्वीन होंगे।

janjaagrukta.com