पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोला-बारूद के साथ आतंकवादियों के 6 सहयोगी गिरफ्तार..
पुलिस के मुताबिक, यह आतंकी मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहा था।
पुलवामा, जनजागरुकता डेस्क। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में पुलिस को आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शुक्रवार को हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकवादियों के 6 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इनके पास से 5 IED, 30 डेटोनेटर, 17 IED बैटरियां, 2 पिस्तौल, 3 मैगजीन, 25 गोलियां, 4 ग्रेनेड और 20,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। यह मॉड्यूल कश्मीर में युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए तैयार कर रहा था।
अवंतीपोरा पुलिस को विशेष सूचना मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद संगठन का एक पाकिस्तान स्थित कश्मीरी आतंकवादी ऐसे युवाओं की पहचान करने की प्रक्रिया में था, जिन्हें आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा सकता है.
पुलिस के मुताबिक, यह आतंकी मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहा था। ये लोग युवाओं को आतंकी संगठनों से जोड़ने और उन्हें हथियारबंद करने का काम कर रहे थे। हैंडलर ने आईईडी लगाने के लिए कुछ जगहों की निशानदेही की थी। इन युवाओं को पैसों का लालच देकर आतंकी गतिविधियों के लिए तैयार किया जा रहा था। पुलिस की सतर्कता से इस साजिश का पर्दाफाश हो सका।