अब तक 51 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा जगहों पर की गई छापेमारी, 24 गिरफ्तार..
मुजफ्फरपुर में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने शराब तस्कर सहित शराब पीने वाले 24 लोगों को किया गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब भी जब्त की है.
बिहार, जनजागरुकता डेस्क। बिहार (Bihar) के छपरा, सिवान और गोपालागंज में जहरिली शराब पीने से 51 लोगों की जान चली गई। जिसके बाद उत्पाद विभाग ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की है। मुजफ्फरपुर में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने शराब तस्कर सहित शराब पीने वाले 24 लोगों को किया गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब भी जब्त की है. विभाग की कार्रवाई के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. शराब तस्करी को रोकने के लिए सभी जिलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
जहरिली शराब पीने से 51 लोगों की मौत के बाद सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने एक विशेष टीम का गठन किया है. यह टीम देसी व विदेशी शराब के अड्डों को चिन्हित करके वहां छापेमारी कर रही है. उत्पाद विभाग की टीम विशेष जोर उन जगहों पर दे रही है जहां स्प्रिट से शराब का निर्माण किया जा रहा है. देसी व चुलाई शराब के पूर्व से चिन्हित अड्डों पर भी रेड की जा रही है. विशेष टीम ने जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा है.
जानकारी के मुताबिक सारण और सिवान में जहरीली शराब से मौत के बाद उत्पाद विभाग की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. मुजफ्फरपुर में विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई है. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 24 शराब माफियाओं और शराबियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी आगे की कार्रवाई में जुटे रहे है.उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावे दियरा इलाके में ड्रोन कैमरा की मदद से शराब की भट्टियों को चिन्हित कर उसे ध्वस्त किया जा रहा है.
जब्त की गई सामग्री
अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट करने के साथ-साथ शराब बनाने वाले उपकरणों, गैस चूल्हों, ड्रम और गैलनों को भी मौके पर ही जला दिया जा रहा है. जानकारी हो कि उत्पाद विभाग ने इस माह में अब तक 140 से अधिक जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान 5,000 लीटर से ज्यादा देशी शराब को नष्ट किया गया है. अब तक 2200 लीटर विदेशी शराब, 252 लीटर स्प्रिट, 1527 लीटर चूल्हाई शराब और हजारों लीटर जावा महुआ जब्त किया है.
जहरीली शराब पीने से पिछले 6 दिनों से हो रही मौतें
बता दे कि बिहार में जहरीली शराब पीने से पिछले 6 दिनों से मौतें हो रही है। सबसे ज्यादा मौत सिवान जिले में हुई हैं, जहां 32 लोगों की मौत की खबर है। सारण में 11 और गोपालगंज में 2 लोगों की जान चली गई।
इन सबके बीच सिवान, सारण और गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की तबियत बिगड़ गई। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस घटना के बाद सरकार हरकत में आई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पहले भी आया था ऐसा मामला
बिहार में जहरीली शराब से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले ही साल सीतामढ़ी में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों के परिवारों का कहना था कि जिन लोगों की उस घटना में मौत हुई थी उन सभी एक साथ बैठकर शराब पी थी. जहरीली शराब पीने के बाद इन लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी.इसके बाद इन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल लेकर जाया गया था. जहां इलाज के दौरान एक-एक कर सभी की मौत हो गई थी.