हत्या के आरोपियों का जुलूस निकालते समय भाजयुमो कार्यकर्ता की आईपीएस से बहस के बाद थाना घेरा, पूर्व मंत्री मूणत भी कूदे

घेराव की वजह से लोग घंटो जाम में फंसे रहे। जीई मार्ग से गुजरने वाले नाराजगी दिखाई क्योंकि इस दौरान एंबुलेंस भी फंसे रहे।

हत्या के आरोपियों का जुलूस निकालते समय भाजयुमो कार्यकर्ता की आईपीएस से बहस के बाद थाना घेरा, पूर्व मंत्री मूणत भी कूदे


रायपुर, जनजागरुकता। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आजाद चौक थाना का घेराव कर जमकर बवाल मचाया। उनके इस आंदोलन को पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी समर्थन दे रहे थे। इस दौरान लगातार नारेबाजी करते दिखाई दिए। इस घेराव की वजह से 5 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। भाजपा युवा मोर्चा के इस चक्का जाम से शहर के जीई मार्ग से गुजरने वाले लोग परेशान रहे। यहां तक घेराव के चक्कर में करीब 3 एम्बुलेंस भी फंसे रहे।

घटना के संबंध में जानकारी अनुसार समता कॉलोनी में एक हत्या हुई थी जिसके आरोपी का आज़ाद चौक पुलिस जुलुस निकाल रही थी। इसी दौरान समता कॉलोनी के पास आईपीएस मयंक गुज्जर ने एक युवक को किनारे हटने के लिए कहा, लेकिन युवक नहीं माना और बहस करने लगा। वह युवक आईपीएस के करीब आने लगा और वर्दी को हाथ लगाने की कोशिश करने लगा।

साथ ही अधिकारी के साथ बदतमीजी भी करने लगा। आईपीएस मयंक गुज्जर की लाख समझाइश के बाद भी युवक धमकी देते हुए कहा कि जानते नहीं मैं कौन हू, जिसके बाद आईपीएस मयंक गुज्जर ने उसका फोन ले लिया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और भारी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आजाद चौक थाने पहुंच गए। वहां जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वहां पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी धरने पर बैठ गए।

बता दें कि त्यौहारी सीजन होने के चलते बाजार में क़ाफी भीड़ है और इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ के प्रदर्शन के वजह से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम इतना सघन हो गया था की तीन एम्बुलेंस भी कई घंटों तक फंसे रहे, रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री टैक्सी से उतरकर पैदल जाने लगे।

janjaagrukta.com