RAILWAY : 604 सीसीटीवी कैमरे से 25 स्टेशनों में होंगी यात्रियों की सुरक्षा

रायपुर में 96 सीसीटीवी कैमरे से यात्रियों की सुरक्षा की जाएगी।

RAILWAY : 604 सीसीटीवी कैमरे से 25 स्टेशनों में होंगी यात्रियों की सुरक्षा
file photo

रायपुर, जनजागरुकता। यात्रियों की पूरी सुरक्षा की खातिर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर, रायपुर, और नागपुर के 25 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 604 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं, जिनसे प्लेटफार्म और स्टेशन परिसरों की निगरानी में मदद होती है।

इन कैमरों के माध्यम से, स्टेशनों पर यात्री सामान की बरामदगी में न केवल आपराधिक और संदिग्ध गतिविधियों को रोका जा रहा है, बल्कि इसके साक्षात्कारी फुटेज से कानूनी कार्रवाई एवं विवाद सुलझाने में भी सहायता मिल रही है। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे रेलवे की संपत्ति को होने वाले नुकसान और अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सुरक्षित स्टेशनों में कैमरा स्थापित हैं : बिलासपुर स्टेशन में 94, कोरबा में 18, चांपा में 10, रायगढ़ में 14, शहडोल में 10, अकलतरा में 01, उसलापुर में 04, खरसिया में 01, रायपुर में 96, दुर्ग में 53, तिल्दा-नेवरा में 29, भाटापारा में 47, भिलाई पावर हाउस में 40, इतवारी में 20, कांप्टी में 14, भंडारा रोड़ में 12, तुमसर रोड़ में 16, गोंदिया में 62, डोंगरगढ़ में 17, राजनांदगांव चांपा में 12, बालाघाट में 12, छिंदवाड़ा में 8, रामटेक में 03, चांदाफोर्ट में 06, और तिरोड़ा में 05 कैमरे।

janjaagrukta.com