Babasaheb Ambedkar की मूर्ति का अपमान, तोड़ी गई नाक, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन..
खोखरा इलाके में शास्त्री कॉलेज के सामने स्थित इस मूर्ति को आज सुबह कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त हालत में देखा। इसकी जानकारी मिलते ही लोग बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए। पुलिस भी भारी संख्या में मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
अहमदाबाद, जनजागरुकता डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) पर दिए गए बयान के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के खोखरा इलाके में बाबासाहेब की मूर्ति की नाक तोड़ने की घटना सामने आई है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। बड़ी संख्या में लोग मूर्ति के पास इकट्ठा होकर धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते और उनका सार्वजनिक जुलूस नहीं निकाला जाता, तब तक वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
खोखरा इलाके में शास्त्री कॉलेज के सामने स्थित इस मूर्ति को आज सुबह कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त हालत में देखा। इसकी जानकारी मिलते ही लोग बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए। पुलिस भी भारी संख्या में मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
प्रदर्शनकारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एहतियात के तौर पर सड़क के एक हिस्से को बंद कर डायवर्जन किया गया है। स्थानीय पार्षद जगदीश राठौड़ ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह असामाजिक तत्वों की सोची-समझी साजिश है, जिससे इलाके की शांति भंग की जाए। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनका सार्वजनिक जुलूस निकाला जाए। उन्होंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी का उदाहरण देते हुए कहा कि आरोपियों के साथ भी वैसा ही सख्त व्यवहार होना चाहिए।