सामाजिक व आर्थिक गतिविधियों में रुचि जागृत करने आरबीआई की क्विज स्पर्धा
भारतीय रिजर्व बैंक ने छात्रों को बैंकिंग, आर्थिक, जी 20, सामान्य ज्ञान एवं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्पर्धाओं के लिए प्रोत्साहित करने पहल की है।
बेमेतरा, जनजागरुकता। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले स्तर पर ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जिला स्तर के क्विज प्रतियोगिता में शामिल किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में चारों ब्लाक के छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया के छात्र गोपाल साहू एवं भूवन साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंधियारखोर की छात्रा खुशबू एवं दिव्या साहू तथा तृतीय स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेसरा के छात्र ठाकुर राम साहू एवं ध्रुव बंजारे रहे। इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने भारतीय रिजर्व बैंक एवं लीड बैंक को आभार व्यक्त किया एवं प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को शुभकामनायें देते हुये खुशी व्यक्त किया।
भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक अदिति दुबे ने छात्रों को प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को बैंकिंग, आर्थिक, जी 20, सामान्य ज्ञान एवं राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों के लिए रुचि जागृत करना है। अव्वल छात्रों को प्रतीक चिन्ह दिया गया एवं 10000 रु, 7500 एवं 5000 रु का पुरस्कार दिये जाने के लिए छात्रों का खाता क्र एवं आधार कार्ड की कापी लिया गया। प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए मौका दिया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता का संचालन लीड बैंक प्रबन्धक एवं विद्यालय के तकनीकी स्टाफ के द्वारा किया गया।
ये उपस्थित रहे
प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया गया जिसमें विशेष रूप से भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक अदिति दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, प्राचार्या श्रीमती कविता बाजपेयी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक संतोष आयम, सी एफ एल धरमु बारले, संतोष कुमार टंडन एवं विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।