रैगिंग एक अपराध है, शिक्षा ग्रहण के साथ भविष्य संवारने की ओर विद्यार्थी ध्यान दें

रायपुर पुलिस ने गुरुकुल महिला महाविद्यालय में रैगिंग व इसके परिणाम विषय पर कार्यशाला आयोजित कर विद्यार्थियों को जागरूक किया।

रैगिंग एक अपराध है, शिक्षा ग्रहण के साथ भविष्य संवारने की ओर विद्यार्थी ध्यान दें

रायपुर, जनजागरुकता। उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेजों में कई तरह के अपराध व रैगिंग से दूर रहने रायपुर पुलिस अभियान चला रही है। महिला कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि रैगिंग करना, लेना एक अपराध है। अपने भविष्य के लिए ऐसी किसी भी गतिविधियों से विद्यार्थी दूर रहें।

इसी के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू चंचल तिवारी के मार्गदर्शन व एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू ललिता मेहर के नेतृत्व में रायपुर पुलिस की रक्षा टीम ने छात्राओं को अपराध की जानकारी दी।

थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कालीबाड़ी रायपुर स्थित गुरुकुल महिला महाविद्यालय की एंटी रैगिंग सेल के सहयोग से रैंगिंग और इसके परिणाम विषय पर कार्यशाला रखी गई। कार्यक्रम में एएसपी ललिता मेहर ने छात्राओं को रैंगिंग से संबंधित कानून छत्तीसगढ़ शैक्षणिक संस्थाओं में प्रताड़ना, रैगिंग का प्रतिषेध अधिनियम 2001, की जानकारी दी।

इसमें रैगिंग को समझाते हुए बताया गया कि किसी छात्र के साथ मजाकपूर्ण व्यवहार या ऐसे कार्य करना या कराना जिससे मानवीय मूल्यों का हनन, व्यक्ति का अपमान प्रदर्शित हो, जो शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का कारण बनता हो उसे रैगिंग कहते हैं। 

रैगिंग करने पर मिलने वाली सजा से अवगत कराया

इसमें रैगिंग करने पर दण्ड के प्रावधान तथा रैगिंग के विरोध करने संबंधी अधिकारों से अवगत कराया गया। वहीं छात्राओं को साईबर संबंधी अपराधों व उनसे बचने के उपाय सहित घरेलु हिंसा और महिलाओं के साथ होने वाले अनेक तरह के अपराधों से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई। छात्राओं से कैरियर गाइडेंस संबंधी चर्चा भी की गई। 

अभिव्यक्ति एप का महत्व बताया

इसके साथ ही हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत महिलाओं व बच्चों के संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी गई। साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी महिला सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप के बारे में भी जानकारी दी गई। उक्त एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। 

इनकी रही भागीदारी

कार्यक्रम में रायपुर पुलिस से सरिता यादव (एएसआई), सीमा दुबे (एएसआई), प्रीति लकड़ा, आरती कुर्रे एवं गुरुकुल महिला महाविद्यालय से उप-प्राचार्य डॉ. राजेश अग्रवाल, एंटी रैंगिंग सेल की प्रभारी कविता सिलवाल, डॉ. अमिता तेलंग, रात्रि लहरी, पुनम कंटकार एवं कालेज की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।

janjaagrukta.com