Rahul Gandhi ने BJP के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का बताया मतलब..

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर तीखा हमला किया और उसके "एक हैं तो सेफ हैं" नारे का मतलब समझाया।

Rahul Gandhi ने BJP के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का बताया मतलब..
"Rahul Gandhi explains the meaning of BJP's 'If we are together we are safe"

जनजागरुकता डेस्क। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के प्रचार का आज, सोमवार को आखिरी दिन है। महा विकास अघाड़ी (एमवीए) से लेकर महायुति के दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर BJP पर तीखा हमला किया और उसके "एक हैं तो सेफ हैं" नारे का मतलब समझाया।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक तिजोरी (बॉक्स) से "एक हैं तो सेफ हैं" का पोस्टर निकाला और फिर उसमें से गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी दिखाईं। उन्होंने धारावी की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा, "पीएम मोदी का स्लोगन है: 'एक हैं तो सेफ हैं।' सवाल है- एक कौन हैं? सेफ कौन हैं? और सेफ किसका हो रहा है? इसका जवाब है- एक नरेंद्र मोदी, अडानी और अमित शाह हैं, और सेफ सिर्फ अडानी हैं। लेकिन इसमें नुकसान महाराष्ट्र की जनता और धारावी के लोगों का हो रहा है। धारावी के भविष्य को सुरक्षित रखने की जगह उसे खत्म किया जा रहा है और वहां की जमीन छीनी जा रही है।"

राहुल गांधी ने कहा, "यह चुनाव विचारधाराओं का मुकाबला है। यह चुनाव गरीबों और चंद अरबपतियों के बीच है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की कीमती जमीनें उनके पास जाएं। लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की जमीन एक बड़े उद्योगपति को देने की तैयारी हो रही है। कांग्रेस पार्टी की सोच है कि किसानों, गरीबों और बेरोजगारों की मदद होनी चाहिए। महाराष्ट्र के लिए महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "हम महाराष्ट्र में जातिगत जनगणना करवाएंगे। दिल्ली में भी हमने यह स्पष्ट किया है कि जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए। अगर हमारी सरकार बनी, तो हम 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देंगे, ढाई लाख सरकारी नौकरियां देंगे और 50% आरक्षण की सीमा को तोड़ेंगे। इसके अलावा, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, बेरोजगारों को भत्ता देंगे और महंगाई पर रोक लगाएंगे।"

janjaagrukta.com