मानहानि मामले में Rahul Gandhi को कोर्ट से मिली जमानत
रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी को 25–25 हजार के दो मुचलकों पर जमानत मिली है। इस मामले की अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी।
लखनऊ, जनजागरुकता डेस्क। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मानहानि के मामले में कोर्ट से राहत मिल गई है। मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज सुल्तानपुर कोर्ट ने जमानत दे दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी को 25–25 हजार के दो मुचलकों पर जमानत मिली है। इससे पहले कांग्रेस सांसद आज सुबह कोर्ट में पेश हुए। दरअसल, मामला 4 अगस्त, 2018 को एक बीजेपी नेता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है। बता दें कि इस मामले में सुल्तानपुर MP-MLA कोर्ट में पेश होने के लिए राहुल गांधी को समन जारी किया गया था। कांग्रेस नेता पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर केन्द्रीय गृह मंत्री को लेकर आपत्तिजनक और विवादित टिपण्णी की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी। जमानत मिलने के बाद राहुल कोर्ट से अमेठी के लिए रवाना हो गए।