अवैध पटाखा गोदामों पर की छापेमारी, 103 कार्टून पटाखे जप्त..

अन्य खाहा पदार्थों की जांच के दौरान भी एक्सपायर्ड सामग्री मिली, जिसके चलते वासुदेव स्टोर्स की सील कर दिया गया।

अवैध पटाखा गोदामों पर की छापेमारी, 103 कार्टून पटाखे जप्त..
Raid on illegal firecracker warehouses, 103 cartoon firecrackers seized..

बिलासपुर, जनजागरुकता। कलेक्टर (Collector) के निर्देश पर तखतपुर में अवैध पटाखा गोदामों (illegal firecracker warehouse) पर अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) ज्योति पटेल की अगुवाई में छापेमारी की गई। यह कार्रवाई मिशन हॉस्पिटल कंपाउंड और पुराना नगर पालिका कॉम्प्लेक्स के 5 गोदामों में की गई, जहां डेली नीइस की दुकान की आड़ में भारी मात्रा में अवैध पटाखों का संग्रहण किया गया था। 

शिकायत मिलने पर निरीक्षण में टीम ने पाया कि नीचे पत्लोर पर खाहा सामग्री और डेली नीड्स की दुकान चलाई जा रही थी, जबकि ऊपरी फ्लोर में अवैध रूप से 103 कार्टून पहाखों का भंडारण किया गया था। जब दस्तावेजों की मांग की गई, तो संचालक द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसके बाद पटाखों को जब्त कर सील करने की कार्रवाई की गई।

आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाडा सामग्री की भी जाच की गई, जिसमें वासुदेव स्टोर्स से एक्सपायरी डेट का फफूंद लगा हुआ रसगुल्ला विक्री के लिए रखा पाया गया। अन्य खाहा पदार्थों की जांच के दौरान भी एक्सपायर्ड सामग्री मिली, जिसके चलते वासुदेव स्टोर्स की सील कर दिया गया। 27 सितंबर को तीन घंटे पली इस कार्रवाई में एसडीएम तखतपुर ज्योति पटेल के साथ तहसीलदार पंकज सिंह, नायब तहसीलदार रोशनी तिर्की, साहा निरीक्षक श्याम वस्त्रकार और राजस्व व खाद्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

janjaagrukta.com