रायपुर दक्षिण उपचुनाव 2024 : Akash Sharma का नामांकन रद्द करने की शिकायत खारिज

बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई थी कि आकाश शर्मा का नाम दो जगह की वोटर लिस्ट में है, इसलिए उनका नामांकन अमान्य घोषित किया जाना चाहिए। शिकायत के दौरान ही रिटायर्ड आईएएस सुशील त्रिवेदी ने को बताया था कि दो जगह वोटर लिस्ट में नाम होने से नामांकन रद्द नहीं किया जा सकता।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव 2024 : Akash Sharma का नामांकन रद्द करने की शिकायत खारिज
"Raipur South by-election: Complaint of cancellation of nomination of Akash Sharma rejected."

रायपुर, जनजागरूकता। रायपुर दक्षिण उपचुनाव (Raipur South by-election) में आकाश शर्मा (Akash Sharma) का नामांकन रद्द करने की शिकायत खारिज हो गई है, जिससे उनका नामांकन रद्द नहीं होगा। बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई थी कि आकाश शर्मा का नाम दो जगह की वोटर लिस्ट में है, इसलिए उनका नामांकन अमान्य घोषित किया जाना चाहिए। शिकायत के दौरान ही रिटायर्ड आईएएस सुशील त्रिवेदी ने को बताया था कि दो जगह वोटर लिस्ट में नाम होने से नामांकन रद्द नहीं किया जा सकता। इसी बात को चुनाव आयोग ने भी पुष्टि की है। बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के बृजेश पांडेय ने जिला निर्वाचन अधिकारी से आकाश शर्मा का नामांकन रद्द करने की मांग की थी, उनका तर्क था कि आकाश शर्मा का नाम रायपुर दक्षिण के अलावा बालोद जिले के अर्जुदा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 की वोटर लिस्ट में भी दर्ज है। लेकिन इस शिकायत को खारिज कर दिया गया।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कुल 57 नामांकन दाखिल हुए हैं, जिसमें 46 उम्मीदवार शामिल हैं। नामांकन की जांच और स्क्रूटनी की प्रक्रिया चल रही है, और आज दोपहर 3 बजे तक यह तय हो जाएगा कि कौन से उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए योग्य हैं। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को परिणाम की घोषणा होगी।

janjaagrukta.com