रायपुर महापौर के भाई अनवर ढेबर कोर्ट में पेश, रिमांड मांगी

ईडी ने जज अजय सिंह की अदालत में कारोबारी अनवर को पेशकर रिमांड की मांग की है।

रायपुर महापौर के भाई अनवर ढेबर कोर्ट में पेश, रिमांड मांगी

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई जारी है। अनवर ढेबर ईडी की नोटिस पर नहीं गए थे। इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। प्रवर्तन निदेशालय के मनी लांड्रिंग मामले की जांच के बाद रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ देर पहले ही ढेबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है। ईडी ने पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगा है।

बता दें कि गत दिनों इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ढेबर परिवार के घर और अन्य परिसरों में छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी ने भी हाल में शराब कारोबारियों के यहां छापे के तहत मेयर एजाज और उनके बड़े भाई अनवर के यहां भी छापे मारी की थी।

ढेबर ने राजीव भवन में प्रेस कान्फरेंस में यह जानकारी दी थी कि उनके घर पर ईडी की टीम नोटिस लेकर आई थी, लेकिन उनके भाई के घर बिना नोटिस के जांच की गई और सारा घर अस्त-व्यस्त कर दिया गया। दो दिन पहले ढेबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वे अपने समर्थकों के साथ गए थे। देर रात तक उनके समर्थक डटे रहे और एजाज के बाहर आने के बाद ही वहां से लौटे थे।

खबर है कि अनवर ढेबर ईडी की नोटिस पर नहीं गए थे। इसके बाद ईडी ने उन्हें शुक्रवार को देर रात हिरासत में लिया है। उनके साथ होटल के जीएम को भी हिरासत में लेने की चर्चा है, लेकिन कोर्ट में पेश नहीं किया गया है।

janjaagrukta.com