पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी- 1 करोड़ 10 लाख रुपये और 58 ग्राम अफीम बरामद..
पुलिस अधीक्षक को इस मामले की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कोडरमा पुलिस ने लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव में एक घर पर छापेमारी की।
कोडरमा, जनजागरुकता डेस्क। झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा (Koderma) में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक करोड़ 10 लाख रुपये और 58 ग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में रोहित कुमार रजक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है, और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक को इस मामले की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कोडरमा पुलिस ने लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव में एक घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक करोड़ 10 लाख रुपये, एक एसयूवी, एक स्कॉर्पियो और 58 ग्राम अफीम जब्त की। बरामद अफीम की बाजार में कीमत लगभग 27,000 रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कार्रवाई सूचना मिलने के बाद की गई थी। जब पुलिस ने घर में छापेमारी की, तो वहां मौजूद लोगों के बयान आपस में भिन्न थे, और वे विभिन्न प्रकार के कारोबार के बारे में अलग-अलग जानकारी दे रहे थे। पुलिस को संदेह है कि बरामद राशि का चुनावी गतिविधियों से कोई संबंध हो सकता है, और इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई 21 अक्टूबर की मध्य रात्रि 1:30 बजे से शुरू होकर अगले दिन दोपहर तक चली।
कोडरमा पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि बरामद की गई राशि और अफीम आखिर कहां से आई। आरोपी से मामले की विस्तृत पूछताछ की जा रही है।