मानहानि मामले में नेता Sanjay Raut को राहत, कोर्ट ने दी जमानत..
बीजेपी नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि मामले में शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत को अदालत से जमानत मिल गई है।
जनजागरुकता डेस्क। बीजेपी नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि मामले में शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को अदालत से जमानत मिल गई है। संजय राउत ने इस मामले में मिली 15 दिन की जेल की सजा को चुनौती देते हुए 24 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट में याचिका दायर की थी।
शुक्रवार (25 अक्टूबर) को संजय राउत अदालत में पेश हुए और जमानत की अर्जी लगाई। अदालत ने उन्हें 50,000 रुपये की राशि पर जमानत दे दी. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (फर्स्ट क्लास) आरती कुलकर्णी ने 26 सितंबर को संजय राउत को IPC की धारा 500 (मानहानि) के तहत दोषी ठहराया था।
संजय राउत को इस मामले में 15 दिन की जेल और 25 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें 30 दिन की मोहलत दी थी ताकि वे ऊपरी अदालत में फैसले को चुनौती दे सकें।