3 करोड़ के ईनामी नक्सली मुठभेड़ में हुए ढेर, 1 पर 90 लाख, Gariaband में मारे गये 16 नक्सलियों में 12 की हुई पहचान..
12 माओवादियों पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश राज्य सरकार द्वारा 3 करोड़ से अधिक का इनाम घोषित था। जिन नक्सलियों को मार गिराया गया है, उसमें सेंट्रल कमेटी का मेंबर चलपति भी है।
गरियाबंद, जनजागरुकता। मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों में से 12 की पहचान हो गयी है। मारे गये नक्सलियों में कई हार्डकोर नक्सली हैं, जो कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं। आपको बता दें कि गरियाबंद के मैनपुर थाना क्षेत्र के भालूडिग्गी के पहाड़ी के जंगल में हुए मुठभेड़ में पहले 14 और फिर 2 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे।
मारे गये नक्सलियों में 12 पर करोड़ों का इनाम घोषित था। 12 माओवादियों पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश राज्य सरकार द्वारा 3 करोड़ से अधिक का इनाम घोषित था। जिन नक्सलियों को मार गिराया गया है, उसमें सेंट्रल कमेटी का मेंबर चलपति भी है।
इन नक्सलियों को मार गिराया गया
मुठभेड़ में मारे गये जिन 12 नक्सलियों की पहचान हुई है, उसमें सेंट्रल कमेटी मेंबर चलपति उर्फ जयराम एवं 2 स्टेट कमेटी मेंबर सत्यम गावड़े और जयराम उर्फ गुड्डू, आलोक उर्फ मुन्ना, शंकर, कलमू देवे उर्फ कल्ला, मंजू, रिंकी, सुखराम, रामे ओयम ( महिला), जैनी उर्फ मासे मुचाकी और मन्नू शामिल है।
जानकारी के मुताबिक सेंट्रल कमेटी मेंबर चलपति उर्फ जयराम के परिवार को शव सुपूर्द किया जा रहा है। आपको बता दें कि 20 से 23 जनवरी तक सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था। इस मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मारा गया था।
इसमें चलपति उर्फ जयराम पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 40 लाख, जबकि उड़ीसा और आंध्रप्रदेश सरकार ने 25-25 लाख का ईनाम रखा था। वहीं जयराम उर्फ गुड्डू पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख, उड़ासी में 20 और आंध्र प्रदेश ने 20 लाख का इनाम रखा था। जबकि सत्यम गावड़े पर छत्तीसगढ़ ने 25 लाख, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश ने 20-20 लाख रुपये का ईनाम रखा है।janjaagrukta.com