Breaking : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बीच सड़क से 50 किलो का आईईडी बरामद
अधिकारियों के अनुसार अगर नक्सली अपने इस मंसूबे में कामयाब हो जाते तो छत्तीसगढ़ में एक और बड़ी नक्सली घटना हो सकती थी।
बीजापुर, जनजागरुकता। नक्सलियों की बड़ी साजिश को हमारे जवानों ने नाकाम कर दिया है। नहीं तो बड़ी हानि हो सकती थी। सर्चिंग के दौरान बीच सड़क से 50 किलो का आईईडी बरामद किया है। मामले की टीम जांच कर रही है।
मिली जानकारी अनुसार बीजापुर जिले में सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों को सर्चिंग के दौरान सड़क के बीच से 50 किलो का आईईडी मिला। इतनी भारी मात्रा में आईईडी बरामद होने से ये कहा जा सकता है कि नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। आवापल्ली में आईईडी बरामद किया गया है जिसे बीच सड़क में इम्प्लांट किया गया था।
पिछले दिनों भी नक्सली कर चुके हैं वारदात
अधिकारियों के अनुसार अगर नक्सली अपने इस मंसूबे में कामयाब हो जाते तो छत्तीसगढ़ में एक और बड़ी नक्सली घटना हो सकती थी। बता दें कि इसके पहले 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ था जिसमें 3 हेड कॉन्स्टेबल समेत 10 जवान और 1 वाहन चालक शहीद हुए थे। जवानों को नक्सलियों की सूचना मिली थी जिसके बाद जवान सर्चिंग अभियान से लौट रहे थे।
ऐसे रची थी साजिश
वापसी के दौरान अरनपुर मार्ग पर नक्सली घात लगाए हुए थे। बताया गया कि नक्सलियों ने चंदा मांगने के बहाने वाहन रुकवाया था। पहली गाड़ी बिना रुके आगे बढ़ गई लेकिन दूसरी गाड़ी थोड़ी धीमे हो गई जिसके बाद नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया।