रिंकू सिंह का कारनामा.. सुपर ओवर में 3 छक्के जड़ जीत दिलाई

यूपी टी20 लीग के मुकाबले में रिंकू की टीम मेरठ मारविक्स का सामना काशी रुद्रा से था।

रिंकू सिंह का कारनामा.. सुपर ओवर में 3 छक्के जड़ जीत दिलाई

जनजागरुकता, खेल डेस्क। रिंकू ने फिर कमाल किया है। आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 21 गेंद में 38 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 185 रन तक पहुंचाया था। 

इस मैच में रिंकू ने 22 गेंद में 15 रन की धीमी पारी खेली। हालांकि, 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए काशी रुद्रा की टीम सात विकेट खोककर 181 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया। ऐसे में सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकाला गया। 

यूपी टी20 लीग के मुकाबले में रिंकू की टीम मेरठ मारविक्स का सामना काशी रुद्रा से था। मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए। मेरठ के लिए सबसे ज्यादा 87 रन माधव कौशिक ने बनाए। उन्होंने 52 गेंद में नौ चौके और 4 छक्के की मदद से विस्फोटक पारी खेली। 

इस दौरान रिंकू सिंह ने सुपर ओवर में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए लगातार तीन गेंदों में छक्के लगाए और उनकी टीम ने 17 रन का लक्ष्य दो गेंद रहते हासिल कर लिया। इस मैच में माधव कौशिक ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया। 

शानदार बल्लेबाजी

आईपीएल में लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने यूपी टी20 लीग में भी कमाल किया है। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में भी उन्होंने अंत के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की थी और भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। 

टीम ने रिंकू पर भरोसा जताया

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी की टीम ने 16 रन बनाए। कर्ण शर्मा ने 5 गेंद खेलकर एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए। वहीं, आखिरी गेंद में मोहम्मद शरीम ने छक्का लगाकर काशी का स्कोर 16 रन कर दिया। मेरठ के लिए 17 रन के लक्ष्य का पीछा करने रिंकू सिंह और दिव्यांश क्रीज पर आए। 22 गेंद में 15 रन बनाने वाले रिंकू पर टीम ने भरोसा जताया और उन्हें स्ट्राइक पर भेजा, लेकिन पहली गेंद पर वह कोई रन नहीं बना सके। हालांकि, इसके बाद उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर छक्के लगाए और अपनी टीम को दो गेंद रहते जीत दिला दी। 

2 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की

आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 21 गेंद में 38 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 185 रन तक पहुंचाया था। उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए थे। उन्होंने शिवम दुबे के साथ मिलकर अंत के 2 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।

janjaagrukta.com