Naxalite: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 3 नक्सली गिरफ्तार
बताया गया कि, थाना नेलसनार और केरिपु 199 वाहिनी कैंप कोडोली की संयुक्त टीम मिरतुर-कोडोली चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने एक जनमिलिशिया कमांडर समेत 3 नक्सलियों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया हैं।
बीजापुर, जनजागरुकता। बीजापुर जिले में माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा हैं। इस बीच थाना नेलसनार और केरिपु 199 वाहिनी कैंप कोडोली की संयुक्त टीम मिरतुर-कोडोली चौक पर वाहनों की चेकिंग के लिए एमसीपी कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक जनमिलिशिया कमांडर समेत 3 नक्सलियों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया हैं। माओवादियों के विरूद्ध थाना नेलसनार में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।
बता दें कि, बीजापुर में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। गंगालूर पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, मौके से भारी मात्रा में पाम्पलेट और बैनर बरामद किए गए थे। दरअसल, नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। वहीं इससे पहले 10 अगस्त को भी बीजापुर में ही पुलिस ने DAKMS अध्यक्ष समेत 4 नक्सलियों को मल्लेपल्ली बड़ागुड़ा के जंगल से गिरफ्तार किया था। बता दें कि, DAKMS अध्यक्ष पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं, ये सभी पुलिस पर फायरिंग और आगजनी घटना में शामिल थे। गिरफ्तारी के साथ मौके से नक्सली सामान भी बरामद किये गए। माओवादियों के विरूद्ध थाना नेलसनार में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।