Naxalite: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 3 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद..
बताया गया कि, अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद आज सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 नक्सलियों के शव और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया हैं।
नारायणपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के नारायणपुर (Narayanpur) जिले में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं। जिससे सुरक्षा बलों को लगातार सफलता भी मिल रही हैं। बता दें इस बीच अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद आज सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 नक्सलियों के शव और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया हैं।
जानकारी के अनुसार, 22 सितंबर को पुलिस को अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर नारायणपुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान मुठभेड़ के बाद आज सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 नक्सलियों के शव और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया हैं। वहीं घटना स्थल से AK-47, INSAS, SLR, कार्बाइन, 303 राइफल, 12 बोर बंदूक, BGL लांचर समेत भारी मात्रा में गोला बारूद, विस्फोटक सामग्री और नक्सली दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई।
मारे गए नक्सली के नाम-
- रूपेश उर्फ कोलू उर्फ शांभा गोसाई – DKSZC (इनाम: 25 लाख), महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले का निवासी। इस पर 66 आपराधिक मामले दर्ज थे।
- जगदीश उर्फ रमेश उर्फ सुखलाल टेकाम – DVCM (इनाम: 16 लाख), मप्र के बालाघाट जिले का निवासी। इस पर 43 आपराधिक मामले दर्ज थे।
- सरिता उर्फ बसंती – PPCM, PLGA कंपनी नंबर 10 की महिला माओवादी (इनाम: 8 लाख), छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की निवासी।