सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, ग्रेनेड के साथ दो आतंकी गिरफ्तार..
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir ) पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनका संपर्क आतंकवादी संगठन (Terrorist organization) लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के साथ है. साथ ही साथ दोनों संदिग्ध कुपवाड़ा (Kupwara) में अज्ञात स्थान पर ग्रेनेड फेंकने के इरादे से जा रहे थे.
जम्मू-कश्मीर, जनजागरुकता डेस्क। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों (Security forces) को एक बड़ी सफलता मिली है। यहाँ सुरक्षाबलों (Security forces) ने दो आतंकियों (Terrorists) को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों (Security forces) ने आतंकियों (Terrorists) के पास से दो ग्रेनेड बरामद (Grenade recovered) किया है. ये दोनों हाइब्रिड आतंकवादी (Hybrid terrorists) है. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनका संपर्क आतंकवादी संगठन (Terrorist organization) लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के साथ है. साथ ही साथ दोनों संदिग्ध कुपवाड़ा (Kupwara) में अज्ञात स्थान पर ग्रेनेड फेंकने के इरादे से जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी (Terrorists) दिखने में तो सामान्य होते हैं, लेकिन आतंकवादी (Terrorists) गतिविधियों में शामिल होते हैं या उनकी सहायता करते हैं, जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है.
जम्मू जोन के ADGP आनंद जैन (ADGP Anand Jain) ने बताया कि ये आतंकी काफी समय से घाटी में एक्टिव थे। पिछले साल में पूंछ में हुए ग्रेनेड हमले में भी दोनों आतंकियों (Terrorists) के शामिल होने की आशंका है। यही नहीं आतंकियों (Terrorists) ने घाटी के अलग-अलग इलाकों में देश विरोधी पोस्टर्स लगाए थे। सीमा पार बैठे कई आतंकियों (Terrorists) के साथ भी यह आतंकी लगातार संपर्क में थे।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी में पिछले कुछ दिनों से आतंकवादियों (Terrorists) को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों (Security forces) द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 को, गुरसाई टॉप के मोहरी शाहस्तर इलाके में आतंकियों (Terrorists) की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान अतिरिक्त बल भी भेजा गया था।
सुरक्षाबलों (Security forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच कुछ समय तक गोलीबारी भी हुई, जब आतंकी जंगल की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा बलों (Security forces) ने आतंकियों (Terrorists) का पता लगाने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का सहारा लिया। इसी बीच, जम्मू के व्हाइट नाइट कोर के जी ओ सी लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने डोडा का दौरा कर वहां की सुरक्षा स्थिति और अभियान की तैयारियों की समीक्षा की, जहां हाल ही में कई आतंकवादी (Terrorists) घटनाएं हुई हैं।
राजौरी जिले में तीन संदिग्ध आतंकवादियों (Terrorists) की गतिविधियों की सूचना पर गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 को सुरक्षाबलों (Security forces) ने शद्र शरीफ के कुंदन और आसपास के गांवों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। पिछले महीने पुंछ जिले में सेना और सी आर पी एफ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो आतंकियों (Terrorists) की मदद कर रहा था, और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए थे।