Share Market : सेंसेक्स 550 अंक चढ़ा, निफ्टी 21850 के पार

पेटीएम के शेयरों के भाव आज भी 20 फीसदी तक फिसल गए।

Share Market : सेंसेक्स 550 अंक चढ़ा, निफ्टी 21850 के पार

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। स्टॉक मार्केट में इस हफ्ते के आखिरी व्यापारिक दिन ने मजबूत शुरुआत की है। वैश्विक संकेतों के प्रेरणा से सेंसेक्स और निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्स ने मजबूत उछाल के साथ व्यापार किया है। सेंसेक्स ने लगभग 710.62 (0.99%) अंकों के साथ 72,351.99 को पार करके उछाला किया है, जबकि निफ्टी ने 21900 के पास 0 अंकों की मजबूती के साथ पहुंचा है। आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी और मीडिया सेक्टर में सबसे अधिक खरीदारी दिखाई गई है।

वहीं भारतीय रिजर्व बैंक की सख्ती के बाद पेटीएम के शेयरों के भाव आज भी 20 फीसदी तक फिसल गए। दो दिन में ही पेटीएम के शेयरों में 40 प्रतिशत की गिरावट आ गई है। इससे पहले 1 फरवरी यानी बजट के दिन सेंसेक्स 106 अंक टूटकर 71,645 के स्तर पर बंद हुआ था।

janjaagrukta.com