Share Market : सेंसेक्स 116 अंक फिसला, निफ्टी 22100 के नीचे
मंगलवार को शेयर बाजार का आरंभ सेंसेक्स में 150 अंकों तक की गिरावट हुई।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। शेयर बाजार में इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन की शुरुआत कमजोर रही। मंगलवार को शेयर बाजार का आरंभ सेंसेक्स में 150 अंकों तक की गिरावट हुई। सुबह 09:42 पर सेंसेक्स में 24.80 (0.03%) अंकों की गिरावट के साथ 72,683.36 के स्तर पर कारोबार हुआ। वहीं, निफ्टी में 10.41 (0.05%) अंकों की गिरावट के साथ 22,111.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।