Share Market : सेंसेक्स 500 अंक फिसला, निफ्टी 25050 के नीचे..

बैंकिंग शेयरों में कमजोरी के चलते घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही।

Share Market : सेंसेक्स 500 अंक फिसला, निफ्टी 25050 के नीचे..
file photo

जनजागरुकता, बिजनेस डेस्क। बैंकिंग शेयरों में कमजोरी के चलते घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। धीमी शुरुआत के बाद सेंसेक्स में 500 अंकों तक की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 25,050 के नीचे चला गया। सुबह 9:56 बजे, सेंसेक्स 521.30 अंक (0.63%) गिरकर 81,650.46 पर आ गया, वहीं निफ्टी 129.25 अंक (0.51%) टूटकर 25,015.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिका में रोजगार के आंकड़ों में कमजोरी और निजी क्षेत्र की वृद्धि दर में गिरावट की वजह से उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व 17-18 सितंबर को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में 50 बेसिस अंक तक की कटौती कर सकता है। इस बीच, इक्विटी बाजारों में बिकवाली जारी है। शुक्रवार को भारतीय बाजार बंद होने के बाद अमेरिका के गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़े जारी होंगे, जिससे अगले सप्ताह बाजार की दिशा तय होने की संभावना है।

janjaagrukta.com