Share Market : सेंसेक्स ने 75000 छुआ, निफ्टी 22700 के पार
भारतीय बाजार में हरियाली देखी गई जबकि अमेरिकी बाजार में कमजोरी रही।

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स नए उच्च स्तर पर खुला। भारतीय बाजार में हरियाली देखी गई जबकि अमेरिकी बाजार में कमजोरी रही। आईटी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी के कारण, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ने 75,124 के नए उच्च स्तर पर पहुंचकर पहली बार 75,000 अंक को छू लिया। व्यापक निफ्टी 50 भी 22,765 की नई ऊंचाई पर पहुंचा, और दोनों सूचकांक 0.20% से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखा।