खनिज शाखा के लेखापाल को कारण बताओ Notice जारी..
कमिश्नर महादेव कावरे(Commissioner Mahadev Kavre) ने जिला कार्यालय सहित एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
बलौदाबाजार, जनजागरुकता। कमिश्नर रायपुर महादेव कावरे (Commissioner Mahadev Kavre) ने बुधवार को पहली दफा यहां जिला कार्यालय सहित SDM, तहसील एवं जिला पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बलौदाबाजार (Balodabazar) जिले के बचे हुए भू-अभिलेख के रिकार्ड जल्द पुराने जिले रायपुर से यहां भिजवाने का भरोसा दिलाया है. भू-अभिलेख शाखा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी (Collector Deepak Soni) ने उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया। कांवरे ने लगभग घण्टे भर तक जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों के काम-काज का अवलोकन किया। उन्होंने सरकारी अभिलेखों का व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से रख-रखाव करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिला कार्यालय को अन्य कार्यालयों के लिए आदर्श होने चाहिए। उन्होंने वित्त शाखा,भू-अभिलेख,शिकायत शाखा,उद्योग विभाग,नजारत शाखा,खनिज शाखा,महिला एवं बाल विकास, खाद्य,आदिवासी विकास, आबकारी, श्रम, उद्यानिकी, सांख्यिकीय, समाज कल्याण, रिकार्ड रूम अपर कलेक्टर कक्ष सहित अन्य कई कार्यालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान खनिज शाखा के लेखापाल कामता प्रसाद बंजारे द्वारा रिकार्ड दुरुस्त एवं कैश बुक के संधारण नही करने पर कारण बताओं नोटिस दिया गया है। इसी तरह कार्यालय जिला पंचायत में निरीक्षण के दौरान अधूरे कैश बुक संधारण पर नाराजगी जताते हुए तीन दिवस के भीतर ही कैश बुक पूर्ण कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही कावरे ने कर्मचारियों के नेम प्लेट एवं उनके शाखा के नाम नहीं लिखने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तीन दिवस के भीतर ही समस्त कार्यालयों में कर्मचारियों के बैठने के स्थान पर नेम प्लेट लगाने के निर्देश संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को दिए है साथ ही साथ लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आने वाले विभागों को कार्यालय के सामने डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।इस दौरान उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय और तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त सरिता तिवारी (Joint Commissioner Sarita Tiwari), जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल (District Panchayat CEO Divya Aggarwal),अपर कलेक्टर दीप्ति गौते (Additional Collector Deepti Gaute),एसडीएम अमित गुप्ता (SDM Amit Gupta), लेखाधिकारी पूजा रानी सोरी (Account Officer Pooja Rani Sori),अधीक्षक एम.एम.टाण्डेय (Superintendent M.M. Tandey), सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।