सिविल हॉस्पिटल भाटापारा में सोनोग्राफी की सुविधा, भर्ती मरीजों को मिलेगा निःशुल्क लाभ

कलेक्टर रजत बंसल हॉस्पिटल सहित रेल्वे स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे।

सिविल हॉस्पिटल भाटापारा में सोनोग्राफी की सुविधा, भर्ती मरीजों को मिलेगा निःशुल्क लाभ

बलौदाबाजार, जनजागरुकता। कलेक्टर रजत बंसल ने आज भाटापारा नगर में स्थित सिविल हॉस्पिटल, श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर, रेल्वे स्टेशन सहित पटपर स्थित नवीन बस स्टैंड का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। हॉस्पिटल में नई सोनोग्राफी मशीन के स्टोलेशन के संबंध में जानकारी ली। 

बीएमओ डॉ. राजेंद्र महेश्वरी ने बताया सोनोग्राफी की सुविधा आज से प्रारंभ कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि ओपीडी मरीजों के लिए उक्त सुविधा निःशुल्क एवं अन्य मरीजों के लिए 300 रुपए की दर निर्धारित कर दी गयी है। कलेक्टर बंसल ने इस मौके पर जनरल वार्ड, पैथोलॉजी, स्टोर सहित ओपीडी रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने भर्ती हुए मरीजों से सुविधाओं के संबंध में पूछताछ भी की। मरीजों ने भी किसी भी तरह की समस्याएं नहीं होने के बात कही। 

इस दौरानहॉस्पिटल के नजदीक नए प्रारंभ धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर में दवाइयों की स्टॉक एवं बिक्री के संबंध में भी जानकारी ली। मेडिकल के संचालक ने बताया कि नई जगह शिफ्ट होने से दवाइयों की बिक्री में इजाफा हुआ है। निरीक्षण के दौरान कलक्टर बंसल ने एसडीएम भाटापारा को हॉस्पिटल के आसपास दुकानों को व्यवस्थित एवं अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने रेल्वे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन में चल रहे डिसप्ले बोर्ड के कार्यों के संबंध में जानकारी हासिल की। इस पर स्टेशन अधीक्षक ने कलेक्टर को बताया इस पर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान स्टेशन के बाहर उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं को गरम कपड़े कंबल का वितरण कलेक्ट बंसल ने किया। 

साथ ही सीएमओ को लगातार स्टेशन के बाहर भी अलाव जलाने के निर्देश है। उक्त निरीक्षण के दौरान भाटापारा एसडीएम नरेन्द्र बंजारा, सीएचएमओ डॉ. एमपी महिस्वर, तहसीलदार राममूर्ति दीवान, सीएमओ, बीएमओ डॉ. राजेन्द्र महेश्वरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

janjaagrukta.com