प्रमुख चौक-चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री करने लगा रहे स्प्रिंग पोस्ट चेनालाइजर

यातायात पुलिस रायपुर की पहल पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के 16 प्रमुख चौक-चौराहों पर लगाए जा रहे स्प्रिंग पोस्ट चेनालाइजर।

प्रमुख चौक-चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री करने लगा रहे स्प्रिंग पोस्ट चेनालाइजर

रायपुर, जनजागरुकता। शहर के सिग्नल लगे चौक चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री करने सेपरेटर न होने के कारण वाहन चालक अक्सर अपने वाहन लेफ्ट टर्न के मोड़ पर खड़ा कर देते हैं। यातायात पुलिस का अनुमान है कि इससे लगभग 30 % वाहन चालकों के लिए आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है और वे चाहकर भी लेफ्ट टर्न नहीं हो पाते। एक निर्धारित समय में पूरे वाहनों को एक सिग्नल पोस्ट से पार करने में काफी समय लगता है एवं प्रायः जाम की स्थिति बन जाती है। 

इस समस्या को देखते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर को स्प्रिंग पोस्ट चेनालाइजर के माध्यम से लेफ्ट फ्री करने को कहा था। इस आदेश के परिपालन में वर्तमान में शहर के 16 प्रमुख चौक चौराहों पर स्प्रिंग पोस्ट चैनेलाइजर लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। माना जा रहा है कि इससे चौक चौराहों पर यातायात  को सुगम सुरक्षित आवागमन में आसानी होगी।

घड़ी चौक पर किया पहला प्रयोग जो सफल रहा

इस क्रम में सबसे पहले रायपुर शहर के अंबेडकर चौक (घड़ी चौक) पर स्प्रिंग पोस्ट चैनेलाइजर लगाकर यातायात प्रवाह का आंकलन किया गया। पहले चौक पर रेड सिग्नल होने पर लेफ्ट टर्न में वाहन खड़े होने के कारण आसानी से वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा था लेकिन स्प्रिंग पोस्ट चेनालाइजर लगाने के बाद उस चौक से यातायात का प्रवाह आसानी से हो रहा है।

यहां काम पूरा हो चुका 

वर्तमान में रायपुर शहर के खजाना चौक एवं एसआरपी चौक पर स्प्रिंग पोस्ट चैनालाइजर का कार्य पूर्ण हो चुका है। 

यहां चल रहा काम प्रगति पर  

इसके अलावा शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, फाफाडीह चौक, तेलीबांधा चौक, मरहीमाता चौक, आनंद नगर चौक, कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, अनुपम नगर चौक, देवेंद्र नगर चौक, भारत माता चौक, आमापारा तिराहा एवं आश्रम तिराहा पर स्प्रिंग पोस्ट चैनालाइजर लगाने का कार्य प्रगति पर है।

janjaagrukta.com