राज्य युवा महोत्सव का आगाज, सीएम ने दिए शुभ संदेश

रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में 30 जनवरी तक चलने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रदेश भर से युवा भागीदारी देंगे।

राज्य युवा महोत्सव का आगाज, सीएम ने दिए शुभ संदेश


रायपुर, जनजागरुकता। रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में 30 जनवरी तक चलने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज हुआ। सीएम भूपेश बघेल के शुभ संदेश के साथ युवा महोत्सव व लोक साहित्य सम्मेलन 2023 की शुरूआत की गई। इस दौरान अनेक प्रतियोगिताओं में प्रदेशभर से युवा भागीदारी देंगे।

इस मौके पर मुख्यअतिथि डॉ. प्रेम साय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलिन कर शुभारंभ किया। युवा कल्याण एवं खेल मंत्री उमेश पटेल ने युवा उत्सव के शुभारम्भ अवसर की अध्यक्षता की। इस मौके पर महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ राजगीत अरपा पैरी के धार गायन से हुआ।

गौरतलब है कि युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़िया खेल जैसे कि फुगड़ी, भौंरा और गेड़ी दौड़ की स्पर्धाएं होंगी। साथ ही लोक गीत और लोक नृत्य करमा, राउत नाचा, पंथी, सरहुल, सुवा, बस्तरिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति भी महोत्सव में देखने को मिलेगी।

महोत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति से संबंधित चित्रकला, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा और व्यंजनों का फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा। सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 30 जनवरी तक चलेगा। महोत्सव में प्रदेशभर के 3 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

janjaagrukta.com