सुपरस्टार सनी देओल सुर्खियों में, बेटे के संगीत सेरेमनी में गदर लुक में नजर आए

करण देओल की संगीत सेरेमनी में सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। सनी की गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

सुपरस्टार सनी देओल सुर्खियों में, बेटे के संगीत सेरेमनी में गदर लुक में नजर आए

जनजागरुकता, इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। करण देओल की संगीत सेरेमऩी में सनी देओल गदर लुक में नजर आए। करण देओल की संगीत सेरेमनी में सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है।  

बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पहली वजह उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। एक बार फिर से सनी देओल सभी को अपने दमदार डायलॉग से हैरान कर देंगे।

करण देओल की शादी 18 जून को है

दूसरी वजह उनके बेटे करण देओल की शादी है जिसके फंक्शन शुरू हो चुके हैं। करण देओल अपने बचपन की दोस्त दिशा आचार्य से शादी कर रहे हैं। दिशा दुबई में सेटल है और दोनों 18 जून को शादी करेंगे। इससे पहले हल्दी, मेंहदी और संगीत की सभी रस्में धर्मेंद्र के घर पर हो रही है।

इवेंट में बॉबी देओल ने पत्नी तान्या संग एंट्री मारी

वहीं सनी देओल ने अपने फैंस कादिल जीतने वाला लुक अपनाया और वो एक बार फिर पगड़ी में नजर आए। इवेंट में बॉबी देओल ने पत्नी तान्या संग एंट्री मारी और महफिल लूट ली। इस खास मौके पर अभय देओल भी स्वैग में नजर आए। बॉबी देओल अपने बेटे के साथ भी पोज देते नजर आए।

संगीत की कुछ फ़ोटोज ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान 

इसी बीच संगीत की कुछ फ़ोटोज ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया जहां कई बड़े सितारों का जमावड़ा देखने को मिला, जिसमें चंकी पांडे, रणवीर सिंह की मां समेत सभी देओल परिवार के भाई और बहन शामिल हुए। इन तस्वीरों में सनी देओल के लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा जिसमें उन्होंने गदर 2 का लुक धारण किया हुआ था। और बेहद ही सिंपल तरीके से हाथ जोड़कर मीडिया के सामने रूबरू हुए।

सनी देओल का पूरा परिवार नजर आया

सनी देओल ने ब्राउन कलर का पठानी सूट पहना हुआ था जिसमें वो पूरे गदर 2 के लुक में नज़र आ रहे थे। वहीं उनके साथ उनके भाई बॉबी देओल भी नज़र आए जो अपने बेटे और पत्नी तान्या देओल के साथ आये। दोनों कपल ने मीडिया के सामने फोटोशूट करवाया। बॉबी देओल और उनकी पत्नी समेत बेटे काफी स्मार्ट और स्टाइलिश नज़र आ रहे थे। वही चाचा अभय देओल भी इस संगीत सेरेमनी में नज़र आये जिसमें उनके लुक की फैंस ने काफी तारीफ़ की।

करण देओल ने करियर की शुरुवात फ़िल्म से की

करण देओल के फ़िल्म को सनी देओल ने प्रोड्यूस किया था। पल पल दिल के पास है फ़िल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की पर बॉक्स ऑफिस में वो फ़िल्म इतनी नहीं चल पायी। इसके बाद वो पिता के साथ उनके बिजनेस पर ध्यान देने लगे। दृशा आचार्य और करण देओल बचपन के दोस्त हैं और दृशा मशहूर बंगाली निर्देशक की बिमल रॉय की परपोती हैं।

janjaagrukta.com