टीम इंडिया के गेंदबाज शुरू से रहे मेहमान टीम पर हावी, कीवी टीम 108 में ही सिमटी

इससे पहले इस पिच पर आईपीएल के मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस पिच पर आईपीएल के 6 मुकाबले खेले गए हैं।

टीम इंडिया के गेंदबाज शुरू से रहे मेहमान टीम पर हावी, कीवी टीम 108 में ही सिमटी

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच चल रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे रायपुर के वीर नारायण स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच रोमांच जारी है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाज शुरू से ही मेहमान टीम पर बुरी तरह से हावी रहे। शानदार फिल्डिंग की वजह से कीवी टीम 108 में ही सिमट कर रह गई।

बता दें कि रायपुर के स्टेडियम में पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला चल रहा है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को पहली बार इस स्तर के मैच की बेजबानी मिली है। इससे पहले इस पिच पर आईपीएल के मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस पिच पर आईपीएल के 6 मुकाबले खेले गए हैं। 

इस पिच पर गेंदबाजों को मिलता है मदद

मैदान का आंकलन करने वालों के अनुसार इस मैदान पर गेंदबाजों के पक्ष में आंकड़े हैं। पिच पर गेंदबाजों को पूरी तरह मदद मिलती आई है। ऐसा ही कुछ आज के मुकाबले में देखने को मिला है। टीम इंडिया ने महज 15 रन पर न्यूजीलैंड की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। 

इस मैदान पर सबसे अधिक 164 का स्कोर बना

ईपीएल में रायपुर की पिच की बात करें तो सबसे अधिक 164 का स्कोर बना है। वहीं, टी20 में इस पिच का औसत 149 के आस-पास है। न्यूजीलैंड की टीम के लिए टी20 के औसत तक भी नहीं पहुंच पाई है। भारत की आक्रामक गेंदबाजी के सामने मेहमान टीम महज 108 रन पर ही सिमट गई।

मोहम्मद शमी ने तोड़ी कमर

इस मैदान पर टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी दिखाई है। उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। शमी ने पहले सलामी बल्लेबाज एलेन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद डेरिल मिचेल को भी 1 रन पर चलता किया। वहीं, माइकल ब्रेसवेल को भी टिकने नहीं दिया। इस खिलाड़ी ने पिछले मैच में अपनी तूफानी पारी से सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने महज 78 गेंद में 114 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

janjaagrukta.com