बुर्किना फासो में कैथोलिक चर्च में आतंकी हमला, 15 की मौत, 2 घायल
गिरजाघर के अधिकारियों ने बताया कि देश के संघर्ष प्रभावित उत्तरी क्षेत्र में प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए धर्मावलंबियों पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया।
बुर्किना फासो, जनजागरुकता डेस्क। रविवार को बुर्किना फासो के एक गांव में हुए हमले में कम से कम 15 कैथोलिक धर्मावलंबी की मौत हो गई। गिरजाघर के अधिकारियों ने बताया कि देश के संघर्ष प्रभावित उत्तरी क्षेत्र में प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए धर्मावलंबियों पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया।
डोरी के कैथोलिक डायोसिस के विकार-जनरल एबॉट ज्यां-पियरे सावाडोगो द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, एस्साकेन गांव में हुई गोलीबारी एक "आतंकवादी हमला" था जिसमें कैथोलिक धर्मावलंबियों में से 12 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हमले को लेकर किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है और इसके बारे अधिक जानकारी नहीं दी गई। हमले को लेकर संदेह जिहादियों पर गया है जिन्होंने अक्सर दूरदराज के समुदायों और सुरक्षा बलों पर हमला किया है। उन्होंने यह हमले विशेषकर उत्तरी क्षेत्र में किए।