पूर्व सीएम के 600 करोड़ के घोटाले के मुद्दे पर सदन हो गया गरम, मचा खूब हंगामा
रमन सिंह ने दावा किया कि इस मामले में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की संलिप्तता है। इसलिए इसकी जांच कोई अधिकारी नहीं कर सकता।
रायपुर, जनजागरुकता। विधानसभा बजट सत्र जारी है। आज भी सत्र के शुरुआत में ही सवाल-जवाब को लेकर हंगामा हुआ। सदन का माहौल उस समय गरमा गया जब पीडीएस में 600 करोड़ के घोटाले की बात उठाई गई। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के इस मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ।
सदन में डॉ. रमन सिंह ने आरोप लगाया कि पीडीएस में 600 करोड़ का घोटाला हुआ है। उसके बाद सदन का पूरा माहौल मछली बाजार की तरह हो-हल्ला से भर गया। पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी बात रखने की कोशिश करते रहे, पर हंगामे के बीच कोई भी एक-दूसरे की बात सुनने को तैयार नहीं थे
राशन दुकानों से 59 लाख मीट्रिक टन चावल गायब
सदन में डॉ. सिंह ने कहा कि अति शेष स्टॉक को लेकर खाद्य विभाग और जिला विभाग के आंकड़ों में अंतर है। 59 लाख मीट्रिक टन चावल गायब है। इसकी जांच होगी तो बड़ा घोटाला सामने आएगा। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की संलिप्तता है। इसलिए इसकी जांच कोई अधिकारी नहीं कर सकता। मांग की कि विधानसभा की कमेटी से इसकी जांच होनी चाहिए।
24 मार्च 2023 तक जांच रिपोर्ट आ जाएगी- मंत्री अमरजीत
इसके जवाब में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। 24 मार्च 2023 तक जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। आगे खाद्य मंत्री ने कहा 96 प्रतिशत लोगों को बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के आधार पर अनाज का वितरण किया जा रहा है। कुछ दुकानों में ओवर स्टॉक है, उसे दुरुस्त किया जा रहा है। भगत का कहना है कि ये सिस्टम बीजेपी के कार्यकाल है।
अंत में सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी
इस पर बीजेपी विधायकों ने आपत्ति जताते हुए हंगामा किया। वहीं नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा, सदन की कमेटी से जांच कराई जाए। उसके बाद हल्ला करते हुए विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी और सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया। जिसके बाद 5 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
janjaagrukta.com