विधानसभा का विशेष सत्र : 4337 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पारित, विपक्ष ने किया वॉकआउट
अनुपूरक बजट पेश करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ विधानसभा में दूसरे दिन की कार्रवाई चल रही है। विधानसभा के विशेष सत्र में 4337 करोड़ 75 लाख 93 हजार का द्वितीय अनुपूरक बजट पारित हुआ। वहीं विपक्ष ने अनुपूरक बजट की चर्चा में भाग लेने से इंकार करते हुए वॉकआउट किया।
अनुपूरक बजट पेश करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। प्रदेश के सभी वर्गों की आय एवं क्रय क्षमता में वृद्धि हुई। चालू वित्तीय माह में राज्य ने किसी तरह का कर्ज नहीं लिया, जबकि कई राज्यों ने कर्ज लिया है। धान ख़रीदी ना सिर्फ समर्थन मूल्य पर की जा रही है, बल्कि राजीव गांधी न्याय योजना के जरिए इनपुट सब्सिडी दी जा रही है। इस अनुपूरक बजट में नौ सौ करोड़ का प्रावधान किया गया है।
भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में 129 करोड़ का प्रावधान
सीएम ने कहा कि बेहतर वित्तीय प्रबंधन से अक्टूबर माह तक 898 करोड़ का राजस्व आधिक्य है। सौर सुजला योजनांतर्गत अनुपूरक में 105 करोड़ रुपए, बिजली बिल हाफ योजनांतर्गत अनुपूरक में 31 करोड़ रुपए, स्टील उद्योग के उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 57 करोड़ रुपए, राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत 950 करोड़ और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत 129 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
5 नए जिलों के लिए 165 नवीन पद
इस दौरान सीएम ने कहा कि विपक्ष की हालत क्या है दिखा रहा। अनुपूरक बजट में नई व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 5 नवीन जिलों के लिए 165 नवीन पदों के लिए व्यवस्था, स्वच्छ भारत, स्मार्ट सिटी निर्माण, जल जीवन मिशन, विद्युत शुल्क में राहत, प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा शुल्क माफ करने की व्यवस्था, 5 नवीन शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने की व्यवस्था, 6 स्थानों पर नवीन आईटीआई की स्थापना, भिलाई में 100 सीटर कन्या होस्टल निर्माण का प्रावधान किया है। वहीं नवा रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक भवन निर्माण, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के लिए भी प्रावधान।
janjaagrukta.com