पदस्थ सचिव की संदिग्ध हालत में मिली लाश, मचा हडकंप, जाँच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा कि,सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम लाखड़बड़ी के खेत में ग्राम पंचायत बांसउरकुली में पदस्थ सचिव की संदिग्ध हालत में लाश मिलने का मामला सामने आया हैं। घटना से गावं में सनसनी फैल गई।
बिलाईगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ के सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम लाखड़बड़ी के खेत में ग्राम पंचायत बांसउरकुली में पदस्थ सचिव की संदिग्ध हालत में लाश मिलने का मामला सामने आया हैं। घटना से गावं में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह ग्राम पंचायत बांसउरकुली में पदस्थ सचिव संपत लाल भोई को उन्हीं गांव लाखड़बड़ी ग्राम पंचायत धौराभांठा (ध) के खेत में संदिग्ध हालत में ग्रामीणों ने पड़ा देखा। जिसके बाद आनंद -फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गावं में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। बताया जा रहा कि, ग्राम पंचायत बांसउरकुली में पदस्थ सचिव संपत लाल भोई को उनके खेत में बोर चलाने के दौरान करंट लगा होगा। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल अभी मौत का कारण स्पष्ट नही हुआ हैं। वहीं पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।