चेस्ट से 5 करोड़ से ज्यादा उड़ाए थे प्रधान खजांची ने, अब सीखचों में

राजधानी पुलिस की टीम ने करोड़ों रुपए की बैंक धोखाधड़ी के मामले में यूनियन बैंक के प्रधान खजांची को गिरफतार किया है ।

चेस्ट से 5 करोड़ से ज्यादा उड़ाए थे प्रधान खजांची ने, अब सीखचों में

रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी पुलिस की टीम ने करोड़ों रुपए की बैंक धोखाधड़ी के मामले में यूनियन बैंक के प्रधान खजांची को गिरफतार किया है । उसे हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। मामला 5 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है। 

पुलिस ने बताया कि सरोज कुमार टोप्पो यूनियन बैंक की प्रियदर्शिनी नगर शाखा में प्रबंधक हैं। उन्होंने 21 अप्रैल थाने में सूचना दी कि बैंक के करंसी चेस्ट में जांच की गई जिसमें यह पाया गया कि यूनियन में करंसी चेस्ट में 5 करोड़ 59 लाख 68 हजार 259 रुपए की गड़बड़ी है। ऐसे में बैक ने एक अधिकारी नियुक्त करंसी की जांच कराई जिसमें पाया गया कि करंसी की गड़ब़डी में प्रधान खजांची व बैंक में क्लर्क के पद पर पदस्थ किशन बघेल ने गलत तरीके से अपने रिश्तेदारों के खातों में अलग अलग तिथियों में नगदी रकम स्थानातंरित कर  करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की है । 

मामले में आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है।  पुलिस ने बताया है कि गड़बड़ी करने के बाद से खजांची फरार हो गया था जिसे तलाशकर घेराबंदी कर घर से गिरफतार किया गया है । उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । 

 janjaagrukta.com