बाउंड्रीवॉल बन जाने से जनता को लाभ होगा, प्रदर्शन का मतलब नहीं- पार्षद द्रोपति
मोवा में भाजपा कार्यकताओं ने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। इस बात को लेकर वार्ड पार्षद द्रोपति हेमंत पटेल ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया।
रायपुर, जनजागरुकता। मोवा में भाजपा कार्यकताओं ने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। इस बात को लेकर वार्ड पार्षद द्रोपति हेमंत पटेल ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। बाउंड्रीवॉल बन जाने से जनता को इसका लाभ होगा। प्रदर्शन का कोई मतलब नहीं है।
डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड के पार्षद दोपती हेमंत पटेल ने इस संबंध में कहा कि यह जमीन शासकीय है और 2 साल पहले अस्थाई जोन कार्यालय खुला है। समुदायिक भवन के पीछे की जमीन शासकीय है जो किसी के नाम की नहीं है। पटेल का कहना है कि जहां कब्जा है उसके लिए धरना नहीं दे रहे हैं। बाउंड्रीवॉल का लाभ जनता को मिलेगा।
पार्षद पटेल का कहना है कि जोन आज है कल हट जाएगा लेकिन जो आज समुदायिक भवन है आम जनता के लिए बनाया जा रहा है। उसी के लिए सुरक्षा के लिए यह बाउंड्रीवॉल बनाया जा रहा है। पार्षद का कहना है कि भाजपा के पास मुद्दा नहीं है इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं। मैं जनता के हित के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा और सदैव करता रहूंगा चाहे कितना भी विरोध हो।
चारदीवारी से निगम की गाड़ियां सुरक्षित रहेगी
मामले पर जोन-9 के कमिश्नर संतोष कुमार पाण्डेय का कहना है कि तालाब के पीछे नशेड़ी लोग बैठे रहते हैं और गाली-गलौज करते रहते हैं। निगम की गाड़ी खड़ी रहती है जिससे आए दिन चोरी होती रहती है। बाउंड्रीवॉल कर जोन आफिस को सुरक्षित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाउंड्रीवॉल में गेट लगेगा और सारा दिन खुला रहेगा तथा रात्रि में बंद रहेगा।
10 दिनों में हो जाएगा समाधान
पानी रिसाव के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि बाउंड्रीवॉल के बाद नाली का रिसाव पीछे कर दिया जाएगा। इसको बनने में लगभग 10 से 12 दिन लगेगा। अति शीघ्र इस समस्या का निवारण किया जाएगा।
सुरक्षा के लिए दीवार बना रहे हैं
वहीं एल्डरमैन सुरेन्द्र वंदे ने कहा कि चारदीवारी इसलिए करा रहे हैं जिससे यहां शराबियों व नशेड़ियों को दूर रखा जा सके। निगम की गाड़ी खड़ी रहती है जो सुरक्षित व व्यवस्थित रहे। नगर निगम सुरक्षा की दृष्टि से यह बाउंड्रीवॉल करा रही है। वंदे ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, वह मुद्दा विहीन है। जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार का आंदोलन कर रही है। बाउंड्रीवॉल से आम जनता को लाभ मिलेगा, समुदायिक भवन भी सुरक्षित रहेगा। यहां सामाजिक कार्यक्रम होंगे। आने वाले समय में सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवॉल करना जनता के हित में है।
janjaagrukta.com