सरकार न तो आदिवासी और न ही पिछड़ा वर्ग के साथ- भाजपा
लगाया आरोप- आदिवासी समाज का आरक्षण 32 से घटकर 20 ℅ हो गया, साथ ही पिछड़ा वर्ग को भी आरक्षण के नाम पर गुमराह किया।
भानुप्रतापपुर/रायपुर, जनजागरुकता। कांकेर सांसद मोहन मंडावी, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, कांकेर जिला अध्यक्ष सतीश लाटिया ने भानुप्रतापपुर में प्रेसवार्ता लेकर कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में आदिवासी समाज का आरक्षण 32 से घटकर 20 ℅ हो गया, साथ ही पिछड़ा वर्ग को भी आरक्षण के नाम पर गुमराह किया। कांग्रेस सरकार ने आदिवासी समाज के आरक्षण को रोकने की याचिका लगाने वाले को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है वहीं पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को रोकने वाले को राज्य मंत्री का दर्जा कांग्रेस सरकार ने दिया है। सरकार का यह रवैया साफ बताता है कि न तो वह आदिवासी वर्ग के साथ है, न पिछड़ा वर्ग के साथ हैं।
भाजपा ने आरोप लगाया कि आज जब आदिवासी आरक्षण के विषय पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट में मजबूती के साथ रखने की आवश्यकता है उस समय भानुप्रतापपुर में चुनाव को सामने देखकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार विधानसभा बुलाने का दिखावा कर आदिवासियों को भरमाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस सरकार आरक्षण विरोधी सरकार है, इस सरकार का हर मंत्री, हर विधायक, केवल जनता के अधिकार छीनने और उनके उत्पीड़न के लिए कार्य करता है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है पिछले 4 वर्षों में भानुप्रतापपुर में अघोषित बिजली कटौती के हालात हैं। इसी तरह भानुप्रतापपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था एकदम लचर हो गई है। छोटी सी समस्या होने पर बी मरीजों व उनके परिजनों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। भानुप्रतापपुर में भाजपा द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य केंद्र भी सुचारू रूप से नहीं चल पा रहे हैं मरीजों को इलाज में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जनता भाजपा को वोट देकर विकास करना चाहती है
भाजपा नेताओं ने प्रेसवार्ता में बताया कि भाजपा अपने 15 वर्षों के विकास कार्य व 4 वर्षों के कांग्रेसी सरकार की नाकामी को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि अब राज्य की जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुकी है। जनता ने यह महसूस कर लिया है कि उन्हें राज्य की कांग्रेस सरकार ने बुरी तरीके से ठगा है, अब वह पुनः भाजपा को वोट देकर विकास चाहती है।
janjaagrukta.com