बेटी की मौत पर न्याय मांगने पर महिला को मिलीं पुलिस अफसर की गालियां, पीड़िता ने भी अफसर पर की गालियों की बौछार
एसएसपी दफ्तर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किसी प्रार्थी, फरियादी के साथ अशोभनीय व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल, बलौदाबाजार जिले में चर्चा का विषय बना वीडियो
बलौदाबाजार, जनजागरुकता। सिटी कोतवाली में खड़ी यह महिला अपनी पुत्री की मौत का इंसाफ मांगने आई थी पर पुलिस अफसर ने उसे न्याय देने के बदले गालियों से उसका सत्कार किया। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो के अनुसार यह अफसर पर यह महिला अश्लील गालियां देने का आरोप लगा रही है लेकिन वह खुद भी अफसर को अश्लील गालियां देती नजर आ रही है। इस दौरान वह जवानों के आगे हाथ जोड़कर रोते हुए विनती करती भी नजर आ रही है। गालियां देते-देते वह बेहोश भी हो गई जिसे जवानों ने पानी पिलाकर संभाला और अस्पताल भेजा। एक अन्य वीडियो में अफसर भी महिला के साथ आए युवक को गालियां देता नजर आ रहा है।
हालांकि देर शाम एसएसपी दफ्तर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि वाकया 8 अक्टूबर का है। मामले में अब तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। जारी प्रेस नोट के मुताबिक यह स्पष्ट किया गया है कि जिले के किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किसी प्रार्थी, फरियादी अथवा अन्य किसी भी के साथ अशोभनीय व्यवहार को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।
3 माह पहले हो चुकी है पीड़िता की बेटी की मौत
पुलिस के अनुसार इस महिला की पुत्री की मौत 3 महीने पहले हो गई थी और यह महिला जांच के लिए बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पहुंची थी। सिटी कोतवाली में पदस्थ टीआई यदुमणि सिदार ने महिला को समझा-बुझाकर बाहर भेजा ही था कि अचानक बलौदाबाजार एसडीओपी से इसकी मुलाकात हो गई। महिला का आरोप है कि 3 महीना बीत जाने के बाद भी थाने से केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं, जांच किसी फाइल में दब चुकी है तो थाने के बड़े साहब एसडीओपी से कुछ उम्मीद मिले करके वह एसडीओपी सुभाष दास के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी लेकिन सुभाष दास ने उस पर गालियों की बौछार कर दी।
महिला आपा खो बैठी और देने लगी अफसर को अश्लील गालियां
इसके बाद यह महिला अपनी आपा खो बैठी और जो अन्य मामले में प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ शामिल हो गई और और अपनी बेटी की मौत के मामले में जांच को लेकर चिल्लाते चिल्लाते बेहोश हो गई। जारी वीडियों के मुताबिक महिला बी अफसर को गालियां देती नजर आ रही है। सारा नजारा बलौदाबाजार सिटी कोतवाली के सामने चलता रहा लेकिन पुलिस विभाग का कोई भी आला अधिकारी/कर्मचारी इस महिला की फरियाद सुनने नहीं पहुंचा।
प्रेस को जारी बयान में पुलिस ने कहा- अफसर से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है
इधर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास द्वारा एक महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की बात कही जा रही है। उक्त वीडियो के संबंध में एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास का स्पष्टीकरण लिया जा रहा है एवं इसके संबंध में एएसपी सचिंद्र चौबे के माध्यम से अग्रिम जांच/कार्रवाई की जा रही है।
महिला का नाम भूरी बाई देवांगन है, जो बलौदाबाजार की रहने वाली है
बयान में बताया गया है कि वीडियो में दिख रही महिला का नाम भूरी बाई देवांगन निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार है। यह महिला अपनी पुत्री मृतिका कुमारी रागिनी देवांगन (22 ) के आत्महत्या प्रकरण के संबंध में जानकारी लेने थाना सिटी कोतवाली आई थी। महिला पूर्व में भी इस प्रकरण के संबंध में जानकारी के लिए थाने आ चुकी है जिसमें यथा समय थाना प्रभारी द्वारा जानकारी महिला को उपलब्ध करा दी गई थी। 8 अक्टूबर को भी इसी प्रकरण के संबंध में महिला जानकारी लेने के लिए पुनः थाना सिटी कोतवाली आई थी। इस समय थाना परिसर में एक सड़क दुर्घटना प्रकरण के कारण काफी भीड़भाड़ थी। उक्त महिला अपनी पुत्री के मर्ग प्रकरण के संबंध में जानकारी लेने के लिए थाना कोतवाली पुलिस स्टाफ से विवाद कर रही थी कि इसी दौरान थाना परिसर में उपस्थित एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास से भी महिला के विवाद होने की बात वीडियो के माध्यम से प्रकाश में आई है।
एएसपी सचिंद्र चौबे कर रहे जांच
पुलिस के प्रेस नोट में स्पष्ट किया गता है कि जिले के किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किसी प्रार्थी, फरियादी अथवा अन्य किसी से भी अशोभनीय व्यवहार को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। यद्यपि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लिखित अथवा मौखिक शिकायत एसएसपी कार्यालय में प्राप्त नहीं हुई है किंतु मामले की गंभीरता को देखते हुए संपूर्ण प्रकरण के संबंध में एएसपी सचिंद्र चौबे के माध्यम से जांच करवाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
janjaagrukta.com