मोबाइल और पर्स की चोरी, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से लूटे गए कीपैड मोबाइल और 570 रुपये को पुलिस ने जब्त किया है।
भाटापारा, जनजागरुकता। भाटापारा शहर पुलिस ने मोबाइल और पर्स में रखे नकदी लूटने वाले आरोपी को कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से लूटे गए कीपैड मोबाइल और 570 रुपये को पुलिस ने जब्त किया है।
किशन भारती ने पुलिस को रिपोर्ट किया कि 13 जनवरी रात में वह पैदल होटल खोज रहा था जब एक अज्ञात व्यक्ति ने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर मेरे सामने आकर मुझे धमकाकर 12.10 बजे रात में मेरा कीपैड मोबाइल, पर्स, और 570 रुपये लूटकर भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया और विवेचना की शुरुआत की।
पुलिस ने प्रकरण में जाँच के दौरान मालिकराम या अमन गुजरतिया को हिरासत में लेकर जांच-पूछताछ की। उन्होंने लूट करने की स्वीकृति दी और मेमोरण्डम कथन में एक कीपैड मोबाइल (कीमती 1000 रुपये) और 570 रुपये की नकदी को लूटा जाने की बात की। आरोपी मालिकराम उर्फ अमन गुजरतिया को धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।