Fruad: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
बताया गया कि, शहर में लोगों से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 4 लाख 50 हज़ार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया हैं। यह घटना दीपका थाना क्षेत्र का हैं।
बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में लोगों से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 4 लाख 50 हज़ार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया हैं। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। पीड़ित संजय दास ने ठगी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। पीड़ित संजय दास की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना दीपका थाना क्षेत्र का हैं। पीड़ित संजय दास (Sanjay Das) ने ठगी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। बताया जा रहा कि, 7 दिसंबर को प्रार्थी संजय दास (Sanjay Das) को आरोपी सुमन सिंह (Suman Singh) ने अपने भाई जय सिंह (Jai Singh) के साथ मिलकर प्रार्थी संजय दास (Sanjay Das) और उसके दोस्त का सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 4 लाख 50 हज़ार रुपए की ठगी कर ली। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। जिसके बाद पीड़ित संजय दास ने ठगी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। पीड़ित संजय दास की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला अपराध क्रमांक 415/2024 धारा 420,34 भा द वि पंजीबद्ध कर जाँच में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपी भाई-बहन सुमन सिंह (Suman Singh) और जय सिंह (Jai Singh) को गिरफ्तार कर लिया हैं।