दया नहीं आई बुजुर्गों पर- 3000 से ज्यादा हितग्राहियों के पेंशन का अधिकारी ने कर लिया गबन, ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार
शिकायत होने के बाद जांच में मामला सही पाया गया है। अधिकारी पर पद में रहते हुए कई तरह की अन्य आर्थिक अनियमितता का भी आरोप है।
रायगढ़, जनजागरुकता। 3 हजार पेंशनधारी हितग्राहियों के 3 माह की पेंशन के गबन के आरोप में हाल ही में जिले के रायगढ़ नगर पंचायत की जिम्मेदारी संभालने वाले सीएमओ राजेशचंद द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन पर मद परिवर्तन कर निर्माण का आरोप का मामला भी शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अड़भार नगर पंचायत में रहते हुए अधिकारी ने आर्थिक अनियमितता की थी। इसमें हजारों हितग्राहियों की पेंशन गबन के साथ ही मद परिवर्तन कर निर्माण का मामले में शिकायत होने के बाद जांच में मामला सही पाया गया है। अधिकारी पर पद में रहते हुए कई तरह की अन्य आर्थिक अनियमितता का भी आरोप है।
कोतरा रोड थाना में सूचना देकर ईओडब्ल्यू ने की कार्रवाई
आरोपी अधिकारी राजेशचंद्र द्विवेदी को कुछ समय पहले ही किरोड़ीमल नगर पंचायत का सीएमओ बनाया गया है। गुरुवार को ईओडब्ल्यू बिलासपुर डिवीजन की टीम पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया। हिरासत में लेने के लिए सुबह यह टीम कोतरा रोड थाना पहुंची और इसकी जानकारी दी। इसके बाद ईओडब्ल्यू बिलासपुर डिवीजन की टीम किरोड़ीमल नगर पंचायत सीएमओ राजेश चंद्र द्विवेदी को अपने साथ ले गई।
हितग्राहियों को परेशान किया, मद परिवर्तन कर अनियमितता बरती
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अधिकारी ने लगभग 3 हजार पेंशनधारी हितग्राहियों के 3 माह की पेंशन नहीं दी और उसका गबन कर दिया। इसके अलावा निर्माण कार्यों में मद परिवर्तन करते हुए व्यापक तौर पर अनियमितता बरती। इस मामले को लेकर नगर पंचायत में तत्कालीन पार्षद राधे गुप्ता व महेश्वर साहू ने विरोध किया था जिसके बाद शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई। मामले में जांच के बाद कार्रवाई हुई।
janjaagrukta.com