इस बार Diwali के अवसर पर गुरुद्वारों में दीपमाला नहीं होगी..

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने यह निर्णय लिया है और सिख समुदाय से अपील की है कि वे अपने घरों में भी दीपमाला न करें।

इस बार Diwali के अवसर पर गुरुद्वारों में दीपमाला नहीं होगी..
"This time there will be no lamp garland in Gurudwaras on the occasion of Diwali."

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। इस बार दिवाली (Diwali) पर दिल्ली (Delhi) के गुरुद्वारों में दीपमाला नहीं होगी। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने यह निर्णय लिया है और सिख समुदाय से अपील की है कि वे अपने घरों में भी दीपमाला न करें। समिति के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने रविवार को बताया कि इस वर्ष बंदी छोड़ दिवस और दिवाली के अवसर पर गुरुद्वारों में दीपमाला नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हर साल 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 1984 के सिख नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस बार बंदी छोड़ दिवस और दिवाली का समय उसी दौरान पड़ रहा है, इसलिए गुरुद्वारों में दीपमाला न करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने सिख समुदाय से भी अनुरोध किया है कि वे शहीदों को सम्मान देने के लिए अपने घरों में दीपमाला न करें।

janjaagrukta.com