नवोदय विद्यालय में class 6th में प्रवेश के लिए अंतिम दिन आज , भूल सुधार का मिलेगा chance..

बताया गया कि, आज पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चारूवा की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा में आवेदन करने की आखरी तारीख हैं।

नवोदय विद्यालय में class 6th में प्रवेश के लिए अंतिम दिन आज , भूल सुधार का मिलेगा chance..
भूल सुधार का मिलेगा chance..

जनजागरूकता, एजुकेशन डेस्क। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चारूवा की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें साल 2025 में होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 अक्टूबर तक कर दिया गया था।

इया दौरान आज जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा। लिहाजा, जो माता-पिता अपने बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला करना चाहते हैं, उन्हें आज ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है।

ये हैं जरूरी दस्तावेज-

प्रमाण पत्र के साथ ही छात्र की फोटो, 

छात्र का सिग्नेचर, 

माता-पिता या अभिभावक का सिग्नेचर 

सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आधार विवरण 

निवास प्रमाण पत्र 

भूल सुधार का मिलेगा मौका-

बताया गया कि, नवोदय विद्यालय में भरे गए आवेदनों में सुधार का भी मौका अभिभावकों को मिलेगा। इसके लिए 8 और 9 अक्टूबर को ऑनलाइन विंडो खुलेगी। इस दौरान बच्चों के आवेदन पत्र भरते समय हुई गलतियों को आवेदक सुधार सकेंगे।

ऐसे होंगे सवाल-

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए होने वाली इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में मानसिक क्षमता यानी मेंटल एबिलिटी, गणित यानी अर्थमेटिक और भाषा यानी लैंग्वेज के कुल 100 नंबर्स के सवाल पूछे जाते हैं।

janjaagrukta.com