आज का नया भारत नई रणनीति के साथ चल रहा है- पीएम मोदी
पीएम रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल होकर केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल ने 212 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पीएम मोदी जुड़े।
रायपुर, जनजागरुकता। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल गुरुवार को रायपुर पहुंचे। वहां से सीधे रायपुर रेल मंडल के सामुदायिक भवन डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में आयोजित पीएम रोजगार मेला कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए 212 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार निरंतर फैसले ले रही है। वीडियो कॉन्फेंसिंग से पीएम मोदी ने कहा कि आज का नया भारत नई रणनीति के साथ चल रहा है। इससे देश में नई संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। साल 2014 के बाद से भारत में प्रोएक्टिव अप्रोच अपनाई है, जिसने रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे पहले इसकी परिकल्पना भी नहीं की गई थी। साल 2014 के बाद नई संभावनाएं देखने को मिली है।
मोबाइल फोन का निर्यात कर रहे- मोदी
वीडियो कॉन्फेंसिंग से जुड़े पीएम मोदी ,कहा देश में रोजगार के अवसर तैयार हो रहे
वीडियो कॉन्फेंसिंग से पीएम मोदी ने कहा कि भारत 15 हजार करोड़ के डिफेंस इक्विपमेंट का विदेशों में निर्यात कर रहा है। इससे रोजगार के अवसर तैयार हो रहे है। जब देश ने वर्ष 2014 में हमें सेवा का मौका दिया था, तब भारत में ज्यादातर बिकने वाले मोबाइल फोन विदेशों से आयात किए जाते थे। अब हम घरेलू जरूरतों को पूरा करने के साथ ही मोबाइल फोन का निर्यात भी कर रहे हैं। इससे भी रोजगार के नए अवसर बने हैं।
बिलासपुर में 254 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत कुल 2107 नवनियुक्तकर्मियों में से बिलासपुर में 254 और रायपुर में 212 नवनियुक्तकर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। रायपुर में सुनील सोनी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार उपस्थित रहेंगे रहे।