Bilaspur Accident: ट्रेलर और स्कूटी की टक्कर, स्कूटी सवार की मौत..1 घायल

बता दें तेज रफ़्तार हाईवा ट्रेलर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। यह घटना सकरी थाना क्षेत्र का हैं।

Bilaspur Accident: ट्रेलर और स्कूटी की टक्कर, स्कूटी सवार की मौत..1 घायल
यह घटना सकरी थाना क्षेत्र का हैं।

बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में सकरी थाना क्षेत्र के सेंदरी सकरी बायपास ओवरब्रिज पर तेज रफ़्तार हाईवा ट्रेलर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गई। जबकि उसकी साथी घायल हो गई। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। साथ ही घायल युवक  को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सकरी थाना क्षेत्र का हैं। मृतक की पहचान निधि यादव (Nidhi Yadav) उम्र (22) राजेंद्र नगर निवासी के रूप में हुई। जो सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बी-टेक थर्ड ईयर की छात्रा थी। बताया जा रहा कि, निधि यादव (Nidhi Yadav) उम्र (22) मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बिलासपुर आई थी। इस दौरान अपने दोस्तों के साथ स्कूटी से औरापानी जा रही थी। तभी सेंदरी-सकरी बायपास ओवर ब्रिज पर तेज रफ़्तार हाईवा ट्रेलर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्रा निधि यादव (Nidhi Yadav) उम्र (22) जमीन में गिर गई और सिर पर चोट लगने से स्कूटी सवार छात्रा निधि यादव (Nidhi Yadav) उम्र (22) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी साथी घायल हो गई। दुर्घटना में स्कूटी बुरी तरीक़े से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना के बाद हाइवा चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। साथ ही घायल युवक  को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। 

janjaagrukta.com