अनियंत्रित बाइक गिरी, भाजयुमो नेता सहित 2 की मौत

मोटरसाइकिल विश्रामपुर से सूरजपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान छत्तीसगढ़ ढाबा के पास मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

अनियंत्रित बाइक गिरी, भाजयुमो नेता सहित 2 की मौत

सूरजपुर, जनजागरुकता। जिले में कल देर रात दुखद घटना घटी है। भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई है। दोनों मृतक विश्रामपुर के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक मिली जानकारी अनुसार गाड़ी के तेज गति से गिरने के कारण बड़ी घटना घटी है। एक मृतक का 4 महीने पहले ही शादी हुई थी।

दुर्घटना में विश्रामपुर के शिवनंदनपुर भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष गगनदीप बग्गा अपने साथी गौरव राय के साथ मोटरसाइकिल में विश्रामपुर से सूरजपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान छत्तीसगढ़ ढाबा के पास उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

पुलिस ने बताया कि गाड़ी तेज गति में थी। इस वकारण से उनके गिरने से दोनों को सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें स्थानीय लोगों ने बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक गगन बग्गा की 4 माह पहले ही शादी हुई थी।

janjaagrukta.com