फर्जी दरोगा बनकर करता था अवैध वसूली, गिरफ्तार

आरोपी लवन क्षेत्र के ग्रामों में घूम-घूमकर पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर फर्जी दरोगा का रौब जमाकर वसूलता था पैसे।

फर्जी दरोगा बनकर करता था अवैध वसूली, गिरफ्तार

रायपुर/लवन, जनजागरूकता। बलौदाबाजार के लवन चौकी इलाके में अवैध कारोबार करने वाले लोगों से फर्जी दरोगा बनकर वसूली करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सीआरपीएफ का बर्खास्त जवान संतोष कुर्रे है, जो सरखोर रहने वाला है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ काफी शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

पुलिस के अनुसार सट्टापट्टी, शराब सहित कई अन्य तरह के अवैध व्यापार करने वालों को उक्त जवान धमकाकर उनसें अवैध वसूली करता था। एक शिकायत में प्रार्थी ने बताया था कि उससे फर्जी दरोगा ने ₹15000 से अधिक की वसूली की है और प्रतिमाह ₹10000 देने की मांग कर रहा है। इस शिकायत पर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में और भी खुलासे होंगे कि उक्त फर्जी दरोगा ने किन-किन और कितनी संख्या में अवैध कारोबारियों से वसूली की है।

टेक्नॉलॉजी से लैस था आरोपी, फोन पे पर भी लिए पैसे 
29 अगस्त को प्रार्थी भूपेंद्र कुर्रे ग्राम धौराभाटा ने लवन चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि संतोष कुमार कुर्रे पिता रामकुमार कुर्रे (35) 7 जून को प्रार्थी के घर वर्दी पहनकर पहुंचा और अपने आपको सबइंस्पेक्टर होने का हवाला देकर बताया कि वह लवन चौकी में पदस्थ है। आरोपी ने प्रार्थी पर अवैध काम करने का आरोप लगाकर उससे अवैध वसूली की और हर माह 10 हजार रूपए देने को कहा। प्रार्थी एवं पीड़ित पक्ष ने आरोपी को उसके फोन पे नंबर 72908 56711 पर 13 बार में ₹9960 भेजे।  6000 रुपए नकद इस तरह कुल 15960 रुपए आरोपी को दिए। 

अपराध स्वीकार कर लिया
एसएसपी दीपक झा ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए जिस पर एएसपी पीताम्बर पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में प्रार्थी के बताए अनुसार लवन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हितेश जंघेल के नेतृत्व में आरोपी संतोष कुमार कुर्रे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उसमें अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

आरक्षक के नाम से भी की वसूली, 111 बटालियन से 6 माह पहले ही बर्खास्त हुआ।
आरोपी ने स्वीकार किया कि वह और भी गांवों में इस तरह की अवैध वसूली कर चुका है। आरोपी से उपनिरीक्षक की पुलिस वर्दी, बाइक, कई बैंकों के एटीएम कार्ड, 3500 रुपए नकद पुलिस ने जप्त किए हैं। आरोपी ने लवन चौकी में पदस्थ आरक्षक के नाम पते का इस्तेमाल कर उसके नाम से भी अवैध वसूली की हैं। आरोपी संतोष कुर्रे सीआरपीएफ 111 बटालियन का बर्खास्त आरक्षक है जिसे लगभग 6 माह पूर्व ही सीआरपीएफ से बर्खास्त किया गया है।