वीके साहू ने किया गौरवान्वित- पहली बार सीजी का युवा बने एयर NCC के नए चीफ
विंग कमांडर वीके साहू रायपुर के स्कूल से पढ़ाई की है। वीर चक्र से सम्मानित अभिनंदन के साथ काम कर चुके हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ नेशनल कैडेट कोर एयर विंग के लिए खुशी और बेहद गौरवान्वित करने वाला पल है। एयर विंग एनसीसी के कैडेट रहे विवेक कुमार साहू छत्तीसगढ़ के एकमात्र एयर एनसीसी के नए चीफ के पद पर नियुक्ति हुई है।
बता दें कि विंग कमांडर विवेक कुमार साहू एक मात्र ऐसे कमान अधिकारी हैं, जो इसी यूनिट के 2005 में कैडेट रहे थे। जानकारी अनुसार बतौर कमांडिंग ऑफिसर उन्होंने रायपुर एयर एनसीसी मुख्यालय में जॉइन किया है। वीके साहू इसी एनसीसी यूनिट में कैडेट थे।
बता दें कि मध्य प्रदेश और बाद में छत्तीसगढ़ बनने के बाद अब तक 60 साल में पहली बार किसी कैडेट और CG के एयरफोर्स अफसर यहां कमांडिंग अफसर के पद पर पहुंचे हैं।
भारतीय वायु सेना ने सीजी भेजा
एयर फोर्स में अफसर बनने के बाद भारतीय वायु सेना ने उन्हें भेजा है। उनकी इच्छा है कि वे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को वायु सेना के बारे में जानकारी दे सकें और उन्हें सेना में आने के लिए प्रोत्साहित कर सकें। साथ ही सक्षम युवाओं को गाइडेंस उपलब्ध करवा सकें। विंग कमांडर साहू ने कहा युवा इससे जुड़कर अपने देश की सेवा में भागीदार बन सके, इसका लाभ ले सके।
ये है बड़ी उपलब्धि
जानकारी अनुसार वीके साहू ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद मशहूर हुए भारतीय वायु सेना के पायलट तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन (अब ग्रुप कैप्टर अभिनंदन) वीर चक्र, के साथ भी काम कर चुके हैं। राजस्थान के बीकानेर में एयरफोर्स के स्टैबिलश्मेंट्स में दोनों ने साथ में काम किया है। बता दें कि विवेक कुमार साहू ने रायपुर के नवोदय विद्यालय से अपनी पढ़ाई की है। यहीं से वायु सेना में जाने के उनके सपनों ने उड़ान भरी थी।