क्यों इतनी दुश्मनी पाल रहा है, तुझे मारने बाहर से आदमी आ चुके हैं- ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक को जान से मारने की धमकी
ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी (एचटीसी) के नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालित है। 3 जनवरी को कंपनी के आफिस में एक रजिस्टर्ड डाक से सफेद रंग का बंद लिफाफा मिला।
भिलाई, जनजागरुकता। शहर की बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक इंद्रजीत सिंह (छोटू) को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें बंद लिफाफे में चिट्ठी मिली है जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने धमकाया है।
इस मामले में इंद्रजीत सिंह ने पुरानी भिलाई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 507 के तहत अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं उनकी सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं। सेक्टर-2 पोस्ट ऑफिस से यह लिफाफा रजिस्टर्ड किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शिकायत में हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने बताया कि उनकी ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी (एचटीसी) के नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालित है। 3 जनवरी को कंपनी के आफिस में एक रजिस्टर्ड डाक से सफेद रंग का बंद लिफाफा मिला। लिफाफे में किसी का नाम नहीं था। इंद्रजीत सिंह को धमकी मिलने के बाद दुर्ग पुलिस ने उन्हें सुरक्षा भी मुहैय्या कराया है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर उनके लिए सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं।
लिफाफे में एक चिट्ठी निकली जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र में लिखा है कि छोटू क्यों इतना दुश्मनी पाल रहा है। पूरे शहर से, दुर्ग से, रायपुर तक पूरे छत्तीसगढ़ तक तेरे पीछे आदमी लग गए हैं। तुझे मारने के लिए आदमी बाहर से आ गए हैं।
पत्र में आगे लिखा गया है कि इतना पैसा क्या करेगा। इस पत्र के मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में इंद्रजीत सिंह ने पुरानी भिलाई पुलिस को लिखित शिकायत दी है जिस पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। जो रजिस्टर्ड डाक हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में गया है वह सेक्टर-2 पोस्ट ऑफिस से भेजे जाने की बात भी सामने आई है।
janjaagrukta.com